बदायूं, जून 23 -- मूसाझाग, संवाददाता। क्षेत्र के मौसमपुर गांव के मेन बाजार में स्थित सर्राफ व्यापारी की दुकान में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सर्राफा व्यापारी धर्मेंद्र वर्मा ने रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। विदित हो, मौसमपुर गांव के मेन बाजार में स्थित सर्राफ धर्मेंद्र वर्मा की दुकान है। शुक्रवार रात चोरों ने पड़ोसी की छत से होकर जीने के रास्ते दुकान में दाखिल हुए और अलमारी की तिजोरी तोड़कर उसमें रखी करीब 20 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना और 50 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार सुबह जब दुकान खोली गई तो चोरी का पता चला। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी टूटी हुई थी। दुकान मालिक धर्मेंद्र वर्मा, निवासी लोची नगला थाना कोतवाली ने तत्काल...