भभुआ, नवम्बर 18 -- सदर अस्पताल के एसएनसीयू, पीडियाट्रिक, जिरियाट्रिक वार्ड में रोजाना 35-40 वृद्ध, नवजात व बच्चों को भर्ती कर किया जा रहा इलाज मौसमजनित बीमारी से पीड़ित रोजाना औसतन 250 मरीज आ रहे जांच कराने ठंड के इस मौसम में बचाव करने का मरीजों को उपाय बता रहे हैं चिकित्सक (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में ठंड ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। अब ठंड वृद्ध और बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। सदर अस्पताल के एसएनसीयू, पीडियाट्रिक, जिरियाट्रिक वार्ड में रोजाना 35-40 वृद्ध, नवजात व बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इससे ज्यादा मौसमजनित बीमारी से पीड़ित स्वास्थ्य जांच कराने आ रहे हैं। सदर अस्पताल में रोजाना औसतन 250 लोग मौसमजनित रोग से पीड़ित लोग आ रहे हैं। वैसे तो इस अस्पताल में रोज तकरीबन 700 नय...