भभुआ, अप्रैल 23 -- कैमूर में तपिश व लू बढ़ते ही बीमार होने लगे लोग, तापमान 43 डिग्री सेल्सियस लू से अभी तक किसी की मौत नहीं, बचाव के लिए गठित की गई है मेडिकल टीम ग्राफिक्स 285 की जगह 155 तरह की दवाएं उपलब्ध थीं काउंटर पर 600 मरीज औसतन रोजाना जांच व इलाज करा रहे सदर अस्पताल में (पड़ताल/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले में तपिश व लू बढ़ते ही लोग बीमार होने लगे हैं। जिले का तापमान 40 व 44 के बीच रह रहा है। बुधवार को 43 डिग्री सेल्सियस था। ऐसे मौसम में बुधवार को सदर अस्पताल में पांच गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। जबकि 35 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं दी गई। लू से अभी तक जिले में किसी की मौत नहीं होने की सूचना नहीं है। लेकिन, लू से बचाव के लिए मेडिकल टीम गठित की गयी हैं। लेकिन, सदर अस्पताल के काउंटर पर...