मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हिमालय से आनेवाली बर्फीली हवाओं ने जिले में शुक्रवार को भी हांड कंपाने वाली ठंड का एहसास कराया। इसके अभी रविवार तक जारी रहने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है। सोमवार से मौसम में तेजी से सुधार की उम्मीद जताई गई है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को अगले मंगलवार तक का पूर्वानुमान जारी किया। इसमें रविवार तक सर्द हवाओं के चलने और सोमवार से धूप खिलने की उम्मीद जताई गई है। वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव के क्षेत्र में सुधार की संभावना दिख रही है। इसके असर से जिले में चल रही पछुआ हवा का जोर थोड़ा कम होगा और तापमान में भी सुधार आएगा। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 4.5 डिग्री गिरकर 13.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। यह ...