सोनभद्र, जुलाई 16 -- सोनभद्र। जिले में दो दिन से झमाझम हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। बुधवार को अधिकतम पारा लुढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम पारा भी गिरकर 24.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके मुकाबले मंगलवार को अधिकतम पारा 30.6 और न्यूनतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। वहीं सोमवार को अधिकतम पारा 31.6 और न्यूनतम पारा 25.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया था। इस तरह से बीते दो दिन में अधिकतम तापमान में 3.6 और न्यूनतम पारा में 1.3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। पारा लुढ़कने से उमस से लोगों ने राहत महसूस की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...