मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 14 मई तक गर्म हवा के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी शनिवार को जारी की है। इसके अनुसार अगले चार दिनों तक तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। इसके 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है। उनका कहना था कि इस दौरान हवा में नमी की मात्रा जहां अधिक रह सकती है, वहीं मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। साथ ही आसमान साफ रहने का अनुमान है पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले में अभी पछिया हवा चल रही है। इसकी दिशा में फिलहाल बदलाव की संभावना नहीं है। इस कारण तापमान में लगातार वृद्धि होने से पारा 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। गर्म हवा के थपेड़ों से राहत मिलने के कोई आसार इस अवधि में नहीं है। आज 40 डिग्री के करीब रहेगा...