मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में बर्फीली हवा चलने से तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी है। शनिवार को एक बार फिर से अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री गिरकर 13.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इसके साथ ही तेज रफ्तार से चली पछुआ हवा के कारण कनकनी में भी बढ़ोतरी हुई। इससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले। इस कारण सड़कों पर आवाजाही काफी कम रही। सरकारी कार्यालयों में भी काफी कम उपस्थिति देखने को मिली। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी शीत दिवस की संभावना जताई है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले में अभी भी जेट स्ट्रीम का असर बना हुआ है। इस कारण तेज गति से लगातार पछुआ हवा चलती रहेगी। इससे हिमालय से आनेवाली बर्फीली हवा क...