नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली में सर्दी ने धीरे-धीरे जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को राजधानी में सुबह के समय ज्यादातर इलाकों में हल्की धुंध छाई रहेगी, जबकि कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की धुंध भी देखने को मिल सकती है। हालांकि दिन में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और धूप निकलने से मौसम थोड़ा सुहावना बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। गुरुवार राजधानी का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम था। आने वाले समय में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछल...