वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कोहरे और ऑपरेशनल कारणों से ट्रेनें तय समय से घंटों विलम्ब से चल रही हैं। मंगलवार को कैंट स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 13 घंटे से ज्यादा लेट रही। सुबह 9.40 बजे आने वाली यह ट्रेन रात लगभग 11 बजे कैंट पहुंची। इससे यात्रियों का सफर कष्टकारी हो गया है। इसके अलावा हावड़ा-नई दिल्ली फेयर एसी स्पेशल 6 घंटे, नई दिल्ली-वाराणसी फेयर स्पेशल 3.30 घंटे, जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 3.15 घंटे, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस 3 घंटे, दादर सेंट्रल-बलिया स्पेशल 3 घंटे, कन्याकुमारी-बनारस काशी तमिल संगमम् स्पेशल 3 घंटे, अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त 2 घंटे और छपरा-वाराणसी सिटी 2 घंटे तक लेट रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...