रामपुर, अक्टूबर 28 -- मौसम का बदलाव लोगों की सेहत पर प्रभाव डाल रहा है। जैसे-जैसे सर्दी नजदीक आ रही है लोग सर्दी, खांसी, जुकाम और वायरल बुखार आदि बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। दिवाली के बाद से वातावरण में प्रदूषण बढ़ने की वजह से सांस के रोगियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। सोमवार को जिले के मौसम में बदलाव हुआ। यहां पूरे दिन धूप के दर्शन नहीं हुए। दिन भर वातावरण में धुंध छाई रही। ऐसा लगा मानों जैसे आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया हो। मौसम का यह बदलाव दिनचर्या को प्रभावित कर गया वहीं लोगों की सेहत पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालकर गया है। चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। यह तापमान मच्छरों के मुफीद होता है। इसीलिए ऐसे मौसम में मच्छरों से बचाव करें और बाहर निकलते समय स्माग से बचाव के लिए मास्क का इस्ते...