नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- नई दिल्ली।प्रमुख संवाददाता राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह हल्की धुंध और कुहासा के साथ शुरू हुई। पूरे दिन सामान्य रूप से बादल छाए रहे लेकिन खबर लिखे जाने तक कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। हल्की हवाओं के चलने से लोगों को दिन में भी ठंड का एहसास हुआ। अधिकतम तापमान में मंगलवार को 4.6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से और पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसके चलते दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए रहे। निचले स्तर पर छाने वाले इन बादलों के चलते दिन भर सूरज दिखाई नहीं दिया। इससे दिन के अधिकतम तापमान में खासी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने मंगलवार की सुबह दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई थी लेकिन कह...