पटना, जुलाई 3 -- राज्यभर में शुक्रवार को वज्रपात और बारिश के आसार हैं। वहीं कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के एक या दो स्थानों पर ठनका व बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है। इधर, गुरुवार को पटना सहित 14 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। वहीं पश्चिम चंपारण में बूंदाबांदी हुई। इस दौरान गयाजी में सबसे अधिक 2.6 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार पूर्वी चंपारण में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। राज्य के अधिकतम तापमान में गिरावट आई और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। राज्य...