मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में सोमवार तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही तेज पछुआ हवा चलने के बावजूद अधिकांश समय मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान में इसकी संभावना जताई है। इस बीच शुक्रवार को बादलों की लुकाछिपी के बीच धूप कुछ देर से खिली। हालांकि, इसकी तीव्रता में काफी रही। इस कारण अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री तक की कमी आई। वहीं, रात होने के साथ कनकनी लौट आई, इससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. ए.सत्तार ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से जिले में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं। इससे कहीं-कहीं ...