मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नववर्ष का स्वागत करनेवालों को मौसम आंशिक राहत दे सकता है। कोहरे के बावजूद सूर्य के निकलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान विभाग के मंगलवार को जारी अगले पांच दिनों के पूर्वानुमान के इसकी संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक जनवरी को हवा का रुख पछिया से पुरवा हो सकता है। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है। इधर, पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी के बावजूद यह सामान्य से काफी कम 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे 14 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई। यह सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि कोल्ड डे का प्रकोप इस पूरे सप्त...