मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में अगले सप्ताह हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। इस कारण सोमवार से बुधवार तक कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को मौसम विज्ञान विभाग ने अगले सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए इसकी संभावना जताई है। इधर, शुक्रवार को अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान जहां एक बार फिर सामान्य से ऊपर पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से नीचे है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि फिलहाल जिले में तेज बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। आठ से 10 सितंबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में कमी आ सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 तो न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहन...