बागपत, मई 11 -- तापमान बढ़ने से गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। शनिवार को सुबह से दोपहर तक तेज धूप निकलने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई। अधिकतम तापमान तीन डिग्री बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि शाम के समय बादल छाने और ठंड़ी हवा चलने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल गई। इस बीच बूंदाबांदी भी हुई। शनिवार को सुबह से आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली रही। दिन चढ़ने के साथ धूप तीखी होती रही। इस वजह से लोगों को दिनभर गर्मी से परेशान होना पड़ा। उनके शरीर से पसीने टपकते रहे। गर्मी से राहत के लिए लोगों को एसी और कूलर का सहारा लेना पड़ा। हालांकि शाम के समय मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली। आसमान काले बादलों से पट गया और ठंड़ी हवा चलने लगी। बागपत समेत कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी ह...