नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह कई इलाकों में स्मॉग और हल्का कोहरा छाने की संभावना है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में भी हवा की गति कम होने के कारण और प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के कारण स्मॉक की स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि अगले कुछ दिनों तक दोपहर बाद मौसम साफ होने की भी संभावना है।सुबह दृश्यता का स्तर प्रभावित हो सकता है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम आर्द्रता 94 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 52 प्रतिशत रही। हवा में नमी और प्रदूषक कणों की उपस्थिति के कारण सुबह के समय दृश्यता प्रभावित हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुस...