वाराणसी, दिसम्बर 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कोहरे की वजह से वाराणसी आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार सुबह कुछ कम रही। 17 घंटे लेट चल रही हरिद्वार-राजगीर फेयर स्पेशल को छोड़कर नई दिल्ली से आने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अलावा पंजाब मेल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस जैसी लम्बी दूरी की ट्रेनें 4 से 6 घंटे तक लेट चल रही थीं। दोपहर में नई दिल्ली से वाराणसी जंक्शन (कैंट) और आगरा से बनारस आने वाली वंदेभारत एक घंटे से अधिक लेट चल रही थीं। उधर, एयरपोर्ट पर रविवार सुबह 10:50 बजे इंडिगो दिल्ली का पहला विमान उतरा। इस दौरान एयर इंडिया दिल्ली का एआई 2495, एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली का आईएक्स 1223 और स्पाइसजेट एयरलाइंस अहमदाबाद का एसजी 441 ...