पटना, जुलाई 20 -- प्रदेश में सोमवार को गरज-तड़क के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं गयाजी और नवादा में जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इसके साथ मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार और उत्तर-पूर्वी भाग के जिलों में एक या दो स्थानों पर ठनका व बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है। इधर,रविवार को पटना सहित 13 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश 19.5 मिलीमीटर बेगूसराय में हुई। बादल छाए रहने और बारिश होने के कारण राज्य के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस गोपालगंज में और सबसे कम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज किया गया। पटना में आज भी छाये रहेंगे बादल पटना में स...