सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने आमजनों के जनजीनव को प्रभावित किया हुआ है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर तेज़ हो गया है। शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सर्दी के बढ़ने से आम लोगों को खासा मुश्किल हो रही है। कोहरे की वजह से सुबह और शाम के समय दृश्यता बेहद कम हो गई है। सड़कें, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर आवाजाही में भी कमी देखने को मिली। क्योंकि लोग धुंध के कारण बाहर निकलने से कतराते दिखाई दिए। खासतौर पर सुबह के समय सफर करने वालों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। इसके साथ ही घने कोहरे की संभावना भी जताई जा रही है, जिससे सर्दी और भी ...