नई दिल्ली, अगस्त 12 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक कई जगहों पर निम्न से मध्यम श्रेणी की बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले एक सप्ताह तक राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है। बुधवार की सुबह राजधानी के कई हिस्सों में जाम और जलभराव देखा गया। हालांकि दिन चढ़ने के साथ राजधानी में बारिश का स्तर कम होता गया और शाम 5.30 तक कुछ जगहों पर निम्न स्तर की बारिश ही दर्ज हुई। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम 5.30 बजे से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में सफदरजंग स्थित राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र ने 18.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि पालम में 16.7 मिलीमीटर, लोधी रोड में 19.8...