सुपौल, जुलाई 6 -- जून के बाद जुलाई का पांच दिन कम बारिश से सूखे की चिंता सता रहा किसानों को 231.7 एमएम रहता है जून में सामान्य बारिश का स्तर, 90.3 एमएम ही दर्ज हुआ बारिश मौसमविदों का पूर्वनुमान जुलाई में भी कम बारिश, संकट में हैं अन्नदाता कहा सरकार को जल्द डीजल अनुदान की कर देनी चाहिए घोषणा सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता जिले में इस साल मानसून का प्रवेश पिछले साल की तुलना में काफी जल्दी हुआ था, लेकिन इस साल जून में हुई बारिश एक दशक में सबसे कम दर्ज की गई है। जिले में मानसून का प्रवेश पिछले साल काफी देर से जुलाई के तीसरे सप्ताह में हुआ था। फिर भी इस साल की अपेक्षा पिछले जून में 54.1 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। जून के बाद जुलाई में भी बारिश की स्थिति ठीक नहीं है। इसका सीधा असर जिले में धान की रोपनी पर पड़ना तय माना जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 5 ...