मुजफ्फरपुर, जनवरी 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दो दिनों तक धूप खिलने के बाद गुरुवार से फिर से सर्दी का सितम जोर पकड़ सकता है। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को जारी पूर्वानुमान में इसकी संभावना जताई है। पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक शीत दिवस के हालात बने रहेंगे। इस दौरान दिन का तापमान और नीचे जाने तथा रात के तापमान में आंशिक सुधार के आसार हैं। इस बीच पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री से अधिक कमी आई। वहीं, न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री का सुधार आया। इसके बाजवूद यह लगातार दूसरे दिन 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। पूसा स्थिति ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र लगातार बना हुआ है। यह गुरुवार से और अधिक जोर पकड़ेगा। इसके प्रभाव से जि...