मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में अभी भी पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव बना हुआ है। इसके असर से बुधवार को भी आसमान में बादलों का आना जाना लगा रहेगा। साथ ही गरज के साथ कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान में गुरुवार से हवा के रुख में परिवर्तन से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। पूसा स्थिति ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि बुधवार शाम तक जिले में पश्चिम विक्षोभ का असर रहेगा। गुरुवार से ही हवा का रुख पुरवा से बदल कर पछिया होने के आसार हैं। इससे तापमान में तेजी से वृद्धि होगी। दिन का तापमान चार से पांच डिग्री की वृद्धि के साथ 38 से 40 डिग्री के बीच रह सकता है। वहीं, रात का तापमान भी 23 से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इस दौरान मौसम शुष्क ...