बागपत, मई 25 -- रविवार की सुबह आसमान में बादल छाए। उसके बाद तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। किसानों के चेहरे भी खिल उठे। वहीं, बारिश की वजह से शहर से लेकर गांवों तक में जलभराव हो गया, जिसके चलते लोगों को आवागमन के समय परेशानी उठानी पड़ी। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर सिसाना गांव में हुए जलभराव में फंसकर कई वाहन भी खराब हो गए। वहीं, रेलवे के अंडरपास भी पानी से लबालब हो गए, जिनमें कई वाहन फंसे रहे। वहीं, बारिश के दौरान फखरपुर में ईंट भट्ठे की झुग्गी ध्वस्त हो गई, जिसके मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं, दोघट क्षेत्र में बारिश के चलते मकान ध्वस्त हुआ, जिसके मलबे में दबकर लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया। मई माह में हर रोज मौसम करवट बदल रहा है। कभी आसमान में बादल छा रहे हैं, तो कभी बा...