मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में तापमान में अगले पांच दिनों में तेजी आएगी। इस दौरान अधिकतम तापमान जहां 29 डिग्री तक पहुंच सकता है, वहीं न्यूनतम भी 15 डिग्री पार जा सकता है। कृषि विवि, पूसा की ओर से मंगलवार को जारी अगले पांच दिनों के पूर्वानुमान में मौसम वैज्ञानिकों ने इसकी संभावना जताई है। इस दौरान मौसम के शुष्क रहने के बावजूद हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि मंगलवार को जारी पूर्वानुमान में बुधवार के अधिकतम तापमान में कमी आने के संकेत दिए गए हैं। वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि आनेवाले दिनों में तापमान और तेजी से बढ़ेगा। इस कारण उत्तर पश्चिम से चलनेवाली पछुआ हवा का कमजोर होना है। दो दिन बाद एक बार फिर से हवा के रूख में बदलाव आएगा। यह पुरवा से पुन: पछुआ के रूप में चलेगी। इधर मंगलवार को अ...