नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में अगले कुछ दिन आसमान साफ रहेगा। हालांकि सुबह के समय धुंध और कुहासा छाए रहने की उम्मीद है। राजधानी में फिलहाल दक्षिण पूर्वी हवा चल रही है लेकिन आज शाम से यह उत्तर पश्चिमी हो जाएगी। ऐसी स्थिति कुछ दिन बनी रहेगी जिससे आसमान साफ रहेगा और तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है। मंगलवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिली और आंशिक से बादल छाए रहे। कई जगहाों पर हल्की धूप भी देखने को मिली। इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को दिल्ली के अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किए गए। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था जबकि न्यून...