मुरादाबाद, मई 16 -- कई दिन से बने तपिश भरी गर्मी के दौर के बीच शुक्रवार सुबह अचानक आसमान पर घने बादल छाए और कई इलाकों में गरज के साथ बूंदाबांदी हुई। कांठ रोड समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। जीआईसी स्थित राजकीय मौसम वेधशाला पर दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे आसमान पर अचानक घने बादल छाने से अंधेरा छा गया। कुछ ही देर में छींटे पड़ने लगे। बूंदाबांदी के बाद घंटे भर तक आसमान पर बादल छाए रहने से मौसम नम महसूस हुआ, मगर नौ बजे आसमान साफ होने से चमकीली धूप खिल उठी। वातावरण में उमस बढ़ने के साथ ही गर्मी का एहसास फिर बढ़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...