मऊ, जुलाई 29 -- मऊ, संवाददाता। सावन के महीने में पड़ रही फुहारों से सोमवार को भी मौसम सुहाना बना रहा। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं दिन भर रुक-रुककर रिमझिम बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। लगातार हो रही बारिश से धान एवं गन्ने की फसलों को संजीवनी मिली है। किसानों के चेहरे पर मुस्कान है तथा फसलों में हरियाली लौट गई है। साथ ही तापमान में भी गिरावट हुयी है। सोमवार को अभितकम तापमान 32.8 और न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते कई दिनों से हल्की फुहारें मनभावन सावन का ऐहसास करा रही हैं। सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। इस बीच रुक-रुककर रिमझिम तो कभी हल्की तेज बारिश होती रहीं। इससे मौसम सुहाना हो गया। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और लोगों गर्मी से निजात मिली। वहीं इस बार अब तक एक बार ही सावन झूम कर ही बरस...