मऊ, दिसम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर लगातार जारी है। बर्फीली हवा ने जिले को अपनी आगोश में ले लिया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सोमवार की सुबह कोहरा तो नहीं रहा, लेकिन बदरी पूरे दिन छाई रहीं। जिससे सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। दिन में स्थिति तब और तीखी हो गई जब अधिकतम तापमान नीचे गिरकर महज 20.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से दिनभर भीषण गलन बनी रही। दिन के समय तापमान में गिरावट आने से लोगों के शरीर में ठिठुरन बनी रही। ठंड से निजात पाने के लिए लोग दिनभर घरों में दुबके रहे और अलाव के सहारे बैठे रहे। बीते एक सप्ताह से लगातार मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। सोमवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जो दोपहर तक धुंध में तब्दील हो गया। दिनभर आसमान मे...