बगहा, जून 13 -- बेतिया, कार्यालय संवाददाता। चंपारण समेत उत्तर बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सुबह 10 बजे के बाद ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। पंखा और कूलर ने भी जवाब दे दिया है। इससे निकलने वाली गर्म व नमीयुक्त हवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। 15 से 20 जून तक इसके चंपारण पहुंचने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है। इधर, 13 व 14 जून के बीच हल्की बारिश हो सकती है। डॉ. राजेंद्र केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के मौसम विज्ञान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. ए सत्तार ने बताया कि फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मानसून के आने तक अच्छी बारिश होने के आसार नहीं हैं। हवा में नमी की मात्र के साथ तापमान बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी ...