मऊ, दिसम्बर 7 -- मऊ, संवाददाता। अगहन माह के खत्म होते ही पौष मास शुरू हुआ तो सर्दी के तेवरों ने जोर पकड़ लिया। पौष मास के तीन दिन बीत चुके है और ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को जनपद का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से दो डिग्री घटकर 12 डिग्री पर आ गया। ठंडी हवा का अहसास हुआ तो लोग गर्म कपड़ों में सिमटते हुए नजर आए। कहने लगे कि अब सर्दी आ गई है। अब तक दोपहर के समय सर्दी का अहसास कम होता था, लेकिन रविवार को दोपहर में ठंडी हवा की दस्तक सामने आई तो ठिठुरन की शुरुआत हो गई। इस बार देरी से सर्दी पड़ रही है, ये बात सभी लोग कह रहे हैं। पूरे अगहन माह यानि नवंबर में अपेक्षित सर्दी का सामना नहीं हुआ। मौसम सुबह और शाम ठंडा रहा लेकिन दोपहर के समय हल्की गर्मी से मुकाबला हुआ। दिसंबर के सातवें दिन यानि पौष मास के तीसरे दिन अचानक ठंडी...