मऊ, दिसम्बर 13 -- मऊ, संवाददाता। मौसम के मिजाज में नित्य परिवर्तन जारी है। शुक्रवार सुबह में कोहरे की चादर से पूरा जनपद लिपटा रहा, वहीं 10 बजे के बाद धूप खिली तो लोगों को राहत मिली। हालांकि, दिन ढलने के बाद शाम को पछुआ से सर्दी फिर बढ़ गई। सुबह कोहरे के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आए। दिन में ही वाहन लाइट जलाकर चलते रहे। ठंड के कारण के चलते रिक्शा, ठेला, खोमचा तथा पटरी दुकानदारों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। हालांकि दिन में धूप निकलने से तापमान में भी वृद्धि हुई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 24 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम के मिजाज में आए दिन हो रहे परिवर्तन से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ठंड के कारण शाम होते ही पटरी दुकानदार अपना दुकान समेट कर घर जाने के परेशान दिखाई दिए। नगर क्षेत्र के मिर्जाहादीपु...