हमीरपुर, दिसम्बर 10 -- हमीरपुर। मानवाधिकार दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, में कार्यक्रम हुआ। प्राधिकरण के सचिव डॉ.महेंद्र कुमार पांडेय ने संविधान दिवस, पॉक्सो एक्ट एवं घरेलू हिंसा से संबंधित जागरूकता विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संविधान में निहित मौलिक अधिकार हर नागरिक का अभिन्न हिस्सा है और इसके संरक्षण के लिए समर्पित होना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने पॉक्सो एक्ट के उद्देश्य और उसकी आवश्यकता पर भी विस्तार से चर्चा की। घरेलू हिंसा के विषय पर बात करते हुए बताया कि घरेलू हिंसा सिर्फ शारीरिक हिंसा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मानसिक, आर्थिक और भावनात्मक अत्याचार भी शामिल हैं। उन्होंने महिलाओं, वृद्धों और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून और सामाजिक समर्थन की आवश्यकता...