रुडकी, जनवरी 30 -- राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा एवं राष्ट्रीय सिख मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उप जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के हनन के संबंध में अवगत कराया। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राव फाजिल के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने उप जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा सभी राज्यों में उनके धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की जा रही है। पुलिस द्वारा इन अपराधों पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। उल्टा पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...