संभल, जनवरी 4 -- मौला ए क़ायनात हज़रत अली अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के अवसर पर संभल क्षेत्र में परंपरागत जुलूस उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाला गया। जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं ने आपसी भाईचारे और अमन-शांति की दुआएं कीं। इस अवसर पर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। जुलूस ए अली इमामबारगाह से प्रारंभ हुआ और बस्ती रोड, बिजलीघर, मौलाना ज़िहानत चौक और दूल्हा की बैठक से होकर पुनः इमामबारगाह पर समाप्त हुआ। मार्ग के दौरान श्रद्धालुओं ने मुबारकबाद दी और हज़रत अली के प्रति अपनी अकीदत और मोहब्बत का इज़हार किया। इस अवसर पर ग्राम शेरखां सराय, मंडी किशनदास सराय और संभल कोतवाली क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन का भारी बल मौजूद रहा और पुलिस ने हर स्थान पर सु...