जौनपुर, जनवरी 4 -- जौनपुर, संवाददाता। मौला अली की विलादत के अवसर पर 13 रजब को सदर इमामबाड़ा में जश्ने इमाम अली का आयोजन किया गया। इस मौके पर सदर इमामबाड़ा को दुल्हन की तरह सजाया गया। महफिल को खिताबत करते हुए मौलाना कैस आब्दी गाजीपुरी ने मौला अली के जीवन, उनके शौर्य, इंसाफपसंदी, इल्म और इंसानियत के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मौला अली का जीवन पूरी इंसानियत के लिए एक आईना है, जिससे सीख लेकर समाज में अमन, इंसाफ और भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है। मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता अल्लन सैय्यद रहे। उन्होंने महफिल में शिरकत कर मोमनीन को मौला अली की विलादत की मुबारकबाद दी और कहा कि इमाम अली की जिंदगी हक और इंसानियत की सेवा के लिए समर्पित रही है। हमें उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान मौलाना शाजान जैदी ने म...