गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर मौलाना साजिद रशीदी के विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए हैं। मंगलवार को सपाइयों ने इसके विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। शास्त्री चौक पर आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एहतेशाम ख़ान ने किया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी का बयान समाज को बांटने वाला हैं। पार्टी ऐसे बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में गवीश दूबे, अखिलेश यादव, धनंजय सिंह सैंथवार, चर्चिल अधिकारी, कपिल मुनि यादव, अरविन्द दत्त शुक्ला, शादाब सामानी, आनंद राय, अनूप यादव ईश्वर, अविनाश तिवारी, रोहित ठाकुर, फिरदौस आलम, गुफरान ...