बरेली, फरवरी 20 -- बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि पाकिस्तान की पार्लियामेंट कश्मीर को लेकर प्रस्ताव पास किया गया है। पाकिस्तान एक हजार बार प्रस्ताव पास कर ले लेकिन कश्मीर भारत का ही अभिन्न अंग रहेगा। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पाकिस्तान की पार्लियामेंट में कश्मीर को लेकर के प्रस्ताव पास किया गया कि यहां रायशुमारी कराई जाए तो पाकिस्तान को इस बात को सोचना चाहिए और समझ लेना चाहिए कि ये कश्मीर भारत का हिस्सा है। कश्मीर जो पाकिस्तान के कब्जे में है वो भी भारत का हिस्सा है। दोनों कश्मीर भारत का अंग है। इस मु्द्दे पर किसी से भी कोई समझौता नहीं किया जा सकता।पाकिस्तान की हसरतें पूरी नहीं होने वाली है। ये स्पष्ट तौर पर भारत के मुसलमानों का नजरिया बता देना चाहते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...