रांची, जुलाई 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राज्य सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने मौलाना मो रिजवानुल्लाह कासमी को देवघर जिले का शहर-ए-काजी नियुक्त किया है। आदेश में कहा गया गया है कि काजी अधिनियम 1880 संख्या 12 की कंडिका-2 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखंड के राज्यपाल के आदेश से मौलाना मो रिजवानुल्लाह देवघर जिले के तहत भारतीय मुस्लिम समुदाय के बीच विवाह कराने एवं प्रमाण पत्र देंगे। उन्हें विवाह निबंधक घोषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...