सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- मदरसा जामिया हकीमुल इस्लाम के संस्थापक एवं प्रभारी मौलाना रहीमुद्दीन कासमी को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा देवबंद क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद पोर्टल पर वक्फ की जानकारी अपलोड करना आवश्यक है। कहा कि निर्धारित समय सीमा में रजिस्ट्रेशन न होना नुकसानदायक साबित हो सकता है। मौलाना रहीमुद्दीन कासमी ने रविवार को मीडिया में जारी बयान में नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा कि देश की वर्तमान स्थिति में भारतीय मुसलमानों के सामने सबसे अहम मसला वक्फ और उनकी संपत्तियों (मस्जिदों, मदरसों, खानकाहों, दरगाहों, इमामबाड़ों आदि) की सुरक्षा का है। कहा कि वक्फ बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सभी वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण उम्मीद पोर्टल पर कराया जाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने क...