कोडरमा, अगस्त 31 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मदरसा अरशदुल उलूम, छतरबर, कोडरमा के वरिष्ठ इस्लामी शिक्षक हजरत मौलाना मोहम्मद मजहर हुसैन मजाहरी का गुरुवार 28 अगस्त की सुबह उनके आवास छतरबर में 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जनाज की नमाज गुरुवार की रात इशा की नमाज के बाद करीब 9 बजे छतरबर कब्रिस्तान में अदा की गई। जनाज में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, उलमा और समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। नमाज़-ए-जनाज़ा के बाद मौलाना मजहर को नम आंखों से सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। मौके पर कारी जियाउल्लाह, मौलाना मुजफ्फर, मौलाना इरफान, मौलाना सलीम, मौलाना कमरुद्दीन, मौलाना अकील, छतरबर जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती आजम समेत कई लोग मौजूद थे।...