मुरादाबाद, अगस्त 31 -- जमियत-ए-उलेमा शहर की एक चुनावी सभा रविवार को पीरगैव में स्थित शादी हाल में आयोजित की गई। यह बैठक अध्यक्ष हाफिज आलम साहब की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा का संचालन महा सचिव मौलाना मुजम्मिल हुसैन ने किया। जबकि शुरुआत कुराने पाक की तिलावत में नाते तवी से हुई। महासचिव ने तीन वर्ष पूरे होने पर रिपोर्ट पेश की। नए चुनाव का ऐलान किया गया, ऐलान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कारी यामीन व सचिव शकील अहमद ने किया। उन्होंने चुनाव से पहले सदस्य हाजी तय्यब ने मौलाना मोहम्मद ताहिर (मोहतमिम मदरसा जामेडल हुदा) का नाम पेश किया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिये कारी नाजीबुर रहमान, हाफिज मोहम्मद आलम, कारी मोहम्मद इब्राहीम और मौलाना मोहम्मद अख्तर के नामी पर रजामन्दी हुई। महा सचिव पद के लिए मौलाना सुजम्मिल व कारी नफीसुर रहमान का नाम पेश हुआ।...