लखनऊ, सितम्बर 7 -- शाही मस्जिद रईस मंजिल के पेश इमाम व आसिफी मस्जिद के नायब इमाम मौलाना मोहम्मद अली हैदर नकवी मरहूम की मजलिस इमामबाड़ा गुफरानमाब चौक में हुई। मजलिस को मौलाना रजा हुसैन ने खिताब किया। उन्होंने कहा कि मौलाना मोहम्मद अली हैदर बेहतरीन किरदार के मालिक थे हर एक से खुश मिजाजी से मिलते थे। उन्होंने पूरी जिंदगी नमाज, रोजा और जिक्र-ए-अहलेबैत में गुजारी। मजलिस का आगाज तिलावते क़ुरान से रिजवान हैदर ने किया और अजादार हुसैन शब्बी,रिजवान हसन भोलू और आबिद नजर सलाम पेश किये। मजलिस बाद अंजुमन गुंचाए मेहदिया सहित कई अंजुमनों ने नौहाख्वानी की। मरहूम के बेटे रिजवान हैदर ने मजलिस में आये सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...