सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- जमीयत उलमा-ए-हिंद की वर्किंग कमेटी की बैठक में पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी को एक बार फिर सर्वसम्मति से संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान बैठक में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025, मुसलमानों पर अवैध घुसपैठ का आरोप लगाने, फिलिस्तीन शांति समझौता और देश की वर्तमान परिस्थितियों में मुस्लिम अल्पसंख्यकों का शोषण सहित विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बुधवार को दिल्ली के आरटीओ स्थित जमीयत कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में देश की वर्तमान परिस्तिथियों सहित धार्मिक प्रतीकों और शब्दावली का अपमान करने, बुलडोजर कार्रवाइयों समेत धार्मिक स्वतंत्रता पर प्रतिबंध और हलाल के खिलाफ अभियान आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में वक्फ कानून के तहत सभी मुतवल्लियों, वक्फ संस्थाओं से अपनी वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण उम...