मेरठ, दिसम्बर 23 -- मेरठ के शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन सिद्दीकी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के दामाद बनेंगे। शहर काजी के निकाह एवं दावत-ए-वलीमा की तैयारियां हो रही हैं। एएमयू में शिक्षक रहे मेरठ के शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन सिद्दीकी का निकाह दो जनवरी को देवबंद में मौलाना महमूद मदनी की बेटी से सादगी भरे माहौल में होगा। चार जनवरी को मेरठ में शहर काजी के परिवार की ओर से जेके फार्म हाउस हापुड़ रोड में दावत-ए-वलीमा कार्यक्रम होगा। शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन सिद्दीकी के पिता प्रो. जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी भी शहर काजी और यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...