सीवान, दिसम्बर 24 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। आरएसयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक की जयंती मनाई गई। मौके पर भाषण प्रतियोगिता के तीन सफल प्रतिभागियों को डायरी एवं पौधा देकर पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा अभी कुमारी व द्वितीय स्थान तृतीय वर्ष का छात्र रोहित व तृतीय स्थान तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं, स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत व आज का समय विषयक संगोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। विषय प्रवेश साहित्यकार मार्कंडेय व जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. हारून शैलेंद्र ने किया। अवकाश प्राप्त शिक्षक युगल किशोर दुबे ने बताया कि सहिष्णु समाज ही विकास का लक्ष्य हासिल करता ह...