आगरा, जुलाई 30 -- समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ सपाइयों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग हो रही है। बुधवार को सपा महिला सभा की पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर के पीआरओ से मुलाकात कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। महिला सभा की ओर से निवर्तमान प्रदेश सचिव ममता टपलू, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष प्रियंका चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर के पीआरओ सुनील कुमार तोमर को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि महिला सशक्तिकरण के लिए सड़क से संसद तक आवाज बुलंद करने वाली मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना की टिप्पणी सभी महिलाओं के सम्मान पर आघात है। ऐसे अमर्यादित, अशोभनीय बयान देने वाले मौलाना के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए। अगर ऐसा नहीं किया...