नई दिल्ली, जुलाई 19 -- लखनऊ में मड़ियांव निवासी एक निजी कंपनी कर्मी से उसके परिचित मौलाना सलमान ने दोस्ती बढ़ाई, विश्वास जीता। उसकी अनुपस्थिति में घर आने जाने लगा। इस बीच दोस्त की पत्नी और साली को इस्लामिक शिक्षा देने लगा, कलमा पढ़ाकर धर्मांतरण भी करा दिया। इसके बाद पत्नी, साली और पांच साल की बेटी लेकर फरार हो गया। यह आरोप लगाते हुए निजी कंपनी कर्मी ने मौलाना सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चारों की तलाश में दो टीमें गठित की हैं। पीड़ित के मुताबिक वह निजी कंपनी कर्मी है। कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात सीतापुर सिधौली के जयरामपुर में रहने वाले सलमान शेख से हुई थी। दोस्ती बढ़ी तो वह घर भी आने-जाने लगा। पीड़ित के मुताबिक कई बार तो जब वह काम पर होता था तब भी सलमान घर आकर घंटों बैठा रहता था। सलमान के घर आने के कारण पत्नी और साली का र...