बरेली, नवम्बर 24 -- पीलीभीत बाईपास स्थित आरिफ का आलीशान शोरूम जिस विवाद के चलते बुलडोजर की जद में आया, उसकी कहानी कई साल पुरानी है। मामला 2021 में तब शुरू हुआ जब आरिफ ने तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण प्रारंभ किया। स्थानीय लोगों और पड़ोसी दुकानदारों ने निर्माण में तमाम आरोप लगाए, शिकायतों के बाद बीडीए ने जांच की और 2022 में औपचारिक रूप से ध्वस्तीकरण आदेश जारी कर दिया। लेकिन रसूख, राजनीति और प्रभावशाली लोगों से आरिफ की नजदीकियों के चलते कार्रवाई लंबे समय तक लटकी रही। बताया जाता है कि आरिफ की मौलाना तौकीर और उनके करीबियों से गहरी दोस्ती ने भी विवाद को हवा दी। इसके चलते बीडीए, पुलिस प्रशासन का दबाव बढ़ता गया और कॉम्प्लेक्स लगातार निगरानी में आ गया। फाइक इंक्लेव कॉलोनी को लेकर भी ढेरों शिकायतें हुई। आरिफ की संपत्तियां धीरे-धीरे कई न...